पलामू, जून 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित मासिक लोक अदालत में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय के निर्देशन में कार्यवाही का तत्परता से संचालन किया गया। सुलह समझौते के आधार पर 83 मामले का निस्तारण किया गया। इससे 57 लाख 45 हजार 555 रुपए का मामला निष्पादित हुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव निशिकांत ने बताया कि लोक अदालत में मामले निस्तारण को ले 10 पीठो का गठन किया गया था। पीठ संख्या दो में ऊर्जा विभाग के 27 मामले का निस्तारण करते हुए तीन लाख 28 हजार रुपए राजस्व प्राप्त हुआ। पीठ संख्या तीन में एमएसीटी के चार मामले का निस्तारण करते हुए 48 लाख 25 हजार रुपए का मामला निष्पादित किया गया। पीठ संख्या चार में 40 आपराधिक मामले का निस्तारण किया गया। उत्पाद विभाग के 15...