दुमका, सितम्बर 26 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय दुमका के न्याय सदन में शुक्रवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका सुधांशु कुमार शशि ने की। आयोजित मासिक लोक अदालत में कुल 03 बेंचों का गठन किया गया थ। मासिक लोक अदालत में न्यायालय में लंबित वादों के अलावा दुमका जिला में स्थित विभिन्न विभागों के फौजदारी संबंधी मामलों का आपसी सुलह समझौता के आधार पर तीनों बेंच में निपटारा किया गया। तीनों बेंचों के माध्यम से कुल 81 वादों का निष्पादन किया गया। वहीं वादों के निष्पादन के दौरान 2,83,43,470 रुपए का समझौता भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...