धनबाद, जुलाई 27 -- धनबाद झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। मासिक लोक अदालत में 152 वादों का निपटारा कर एक लाख 18 हजार दो सौ रुपए की रिकवरी की गई। अवर न्यायाधीश सह प्रभारी सचिव परमानंद उपाध्याय ने बताया कि मासिक लोक अदालत में कुल आठ बेंचों का गठन किया गया था, जिसमें 152 वादों का निपटारा किया गया। लोक अदालत में विशेष रूप से रेलवे एक्ट से जुड़े 134 वादों का निपटारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...