देवघर, अप्रैल 27 -- देवघर प्रतिनिधि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार व झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निदेशानुसार देवघर व्यवहार न्यायालय परिसर व मधुपुर अनुमंडल न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष-सह-प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार के निर्देशन में आयोजित मासिक लोक अदालत में कुल 88 मामलों का उभयपक्षीय समझौते के आधार पर निष्पादन किया गया, जबकि 5 लाख 4 हजार रुपए के समझौते तय किए गए। मामलों का निष्पादन करने के लिए कई बेंचों का गठन किया गया था, जिनमें न्यायिक पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं को शामिल किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...