गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- गोरखपुर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अंतर्गत ओडीएफ प्लस मॉडल घोषित ग्राम पंचायतों के भ्रमण एवं सत्यापन को लेकर उपनिदेशक (पंचायत) ने सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि जनपद एवं मंडल स्तर पर तैनात कार्मिकों द्वारा मासिक निरीक्षण एवं सत्यापन किया जाना अनिवार्य है। इसके लिए रोस्टर तैयार कर सक्षम अधिकारी से स्वीकृति लेते हुए निरीक्षण रिपोर्ट एवं फोटोग्राफ विभागीय पोर्टल पर अपलोड किए जाए। उपनिदेशक ने जनवरी 2026 में किए जाने वाले भ्रमण का रोस्टर तैयार कर आगामी तीन दिवस के भीतर उपलब्ध कराने तथा निरीक्षण के बाद आख्या फोटोग्राफ सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...