हरिद्वार, मई 25 -- 28 मई को होने वाले मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के मद्देनजर पर्वत यूथ कलेक्टिव और समानता फाउंडेशन ने रविवार को गुर्जर बस्ती स्थित पर्वत यूथ सेंटर में संवादात्मक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया। जिसमें 35 युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान मासिक धर्म से जुड़ी सामाजिक चुप्पी, शरीर की जैविक प्रक्रियाएं, स्वच्छता व्यवहार और पौष्टिक आहार जैसे विषयों पर चर्चा की गई। प्रोग्राम मैनेजर तान्या खेरा ने कहा कि जब तक हम मासिक धर्म जैसे स्वाभाविक विषय को सामान्य रूप से नहीं अपनाएंगे, तब तक इससे जुड़ी झिझक और गलतफहमियां बनी रहेंगी। मौके पर पर्वत यूथ कलेक्टिव की प्रोग्राम मैनेजर सोनिया रावत, सीड्स के प्रोग्राम मैनेजर संचित चौहान और समानता फाउंडेशन की सीएक्सओ गुनीत उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...