जामताड़ा, मई 8 -- मासिक गुरु गोष्ठी का हुआआयोजन फतेहपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड संसाधन केंद्र अंतर्गत मध्य विद्यालय फतेहपुर में बुधवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस गोष्ठी में प्रखंड के शैक्षणिक क्षेत्रान्तर्गत सभी विद्यालयों के सचिवों को स्कूल रुवर कार्यक्रम की समीक्षा,निल्प सर्वे,वर्गवार कोटिवार नामांकन, अपर आईडी, अप्रैल माह का प्रयास कार्यक्रम का मासिक प्रतिवेदन, ईवीवी में छात्र उपस्थिति, दैनिक शिक्षक उपस्थिति, रसोईया से संबंधित प्रतिवेदन, मध्याह्न भोजन का एसएमएस प्रतिदिन भेजने, सोशल ऑडिट का अनुपालन प्रतिवेदन, रेल प्रोजेक्ट कार्यक्रम की समीक्षा, इको क्लब क्रियाशील की स्थिति, पोषण वाटिका, हर माह के 25 तारीख को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित...