गौरीगंज, जनवरी 28 -- अमेठी। रविवार को अवधी साहित्य संस्थान अमेठी की ओर से मुकुटनाथ धाम परिसर में मासिक कवि गोष्ठी का आयोज किया गया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अर्जुन पाण्डेय ने कहा कि गद्य के बिना पद्य समझना सम्भव नहीं है। वर्तमान परिवेश में कबीर, सूर, तुलसी, पन्त, निराला प्रसाद एवं मुंशी प्रेमचंद को भी याद करने की जरूरत है। भोपाल से पधारे साहित्यकार पुरुषोत्तम तिवारी ने पढ़ा सतत् चल रहा धरती पर देव असुर संग्राम, बनना होगा कृष्ण किसी को और किसी को राम। नरेन्द्र शुक्ल, प्रेम कुमार त्रिपाठी, राजेन्द्र शुक्ल अमरेश, हरिनाथ शुक्ल, सुधीर रंजन द्विवेदी आदि ने भी रचनाएं प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...