मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। गोला रोड स्थित श्री गांधी पुस्तकालय के सभागार में रविवार को मासिक कवि गोष्ठी सह मुशायरा का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वीरेंद्र कुमार मल्लिक ने मैथिली रचना आएल साओन मास सुहावन सुनाया। सतेंद्र कुमार सत्येन ने भोजपुरी रचना मन करेला चहरती हम रेलवा, संगे संगे घूमती सोनपुर के मेलवा का पाठ किया। प्रमोद नारायण मिश्र ने याद आई पर तुम ना आई, सुख गई सब तरुणाई, सुमन कुमार मिश्र ने दिन, सप्ताह और साल ऐसे गुजरता है, जैसे मुट्ठी से फिसलता है रेत, ओम प्रकाश गुप्ता ने आसमान के आंचल पर तब सिंदूरी रंग छा जाता है, अंजनी कुमार पाठक ने जी चाहता है बना लूं तुझे हमसफर, देवेंद्र कुमार ने चुनती है कचड़ा स्वेद लसित धूल में सुनाया। समाजसेवी मोहन प्रसाद सिन्हा ने कवियों और श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। संयो...