लखीसराय, जुलाई 19 -- बड़हिया, ए.सं.। जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के मासिक बैठक का आयोजन रविवार 20 जुलाई को जिला के प्रभात चौक स्थित होटल भारती के सभागार में किया जाएगा। केएसएस कॉलेज रोड स्थित इस स्थल पर होने वाले सम्मेलन के लिए दिन के 11:00 बजे का समय निर्धारित है। इसकी जानकारी देते हुए जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के सचिव देवेंद्र सिंह आजाद ने कहा कि किसी अपरिहार्य कारण से हर महीने के अंतिम रविवार को होने वाले इस सम्मेलन का आयोजन समय से पूर्व आहूत किया जा रहा है। इस मासिक बैठक और कवि गोष्ठी के बीच जिले भर के साहित्य प्रेमी और साहित्यकार की उपस्थिति होगी। कार्यकारी अध्यक्ष रामबालक सिंह के नेतृत्व में होने वाले इस बैठक में कवियों द्वारा स्वरचित एकल कविताओं का पाठ किया जाएगा। साथ ही अगामी सितंबर माह में संस्थान के चुनाव होने हैं, इस परिपेक्ष्य ...