देवघर, मई 25 -- सोनारायठाढ़ी, प्रतिनिधि। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी पुरानी परंपरा चली आ रही है। वैशाख मास को अतिशुभ माना जाता है। गांव के लोग वैशाख मास में रोज किसी न किसी मंदिर में जाकर पूजा - अर्चना किया करते हैं, साथ ही अपने गांव में निरंतर एक माह तक कीर्तन भजन करते हैं। बताया जाता है कि कीर्तन मंडली रोज रात में गांवो का परिभ्रमण करती है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे गांव में पवित्रता आती है व लोग धर्म के प्रति अपनी आस्था बनाए रखते है। गड़वा गांव में शुक्रवार की रात वार्षिक वैशाखी कीर्तन का जागरण किया गया व शनिवार को नगर भिक्षाटन किया गया। मंडली के सदय घर-घर जाकर राधेकृष्ण का भोग लगाए व प्रसाद का वितरण किया। गांव के कंठी यादव, जयप्रकाश यादव, चुनीलाल यादव, नारायण मिर्धा, राजकिशोर यादव, कामदेव यादव, उमेश यादव, बहादुर यादव, पूरन यादव आदि ...