देवघर, मई 17 -- सारवां,प्रतिनिधि। प्रखंड के बाराटांड़ में युवा कीर्तन मंडली द्वारा मास व्यापी कीर्तन का विधिवत समापन शुक्रवार को धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर पूरे गांव में घर-घर जाकर हरि कीर्तन करते हुए हरिलूट किया गया। लोगों ने महाप्रसाद चना चुनकर खाया। इस अवसर पर संजय सिंह, दीपू सिंह, जयप्रकाश यादव, तारक सिंह, विकास सिंह, राजू सिंह, प्रदीप राउत, विक्की राउत, अंसू यादव, प्रियांसु यादव, सीपू, समन, आकाश सूरज, दिलखुश,आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...