गंगापार, फरवरी 23 -- घूरपुर के गौहनिया और इरादतगंज चौराहे पर वाहनों को पार्किंग कराए जाने से हालाकान श्रद्धालुओं को उचित वाहन न मिलने से मालवाहन पर बैठकर यात्रा करने की मजबूरी बनी हुई है। श्रद्धालुओं की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उक्त मालवाहक के चालक संगम तक पहुंचाने के नाम पर उनसे तीन से पांच सौ रुपए तक की वसूली कर रहे है। जबकि मालवाहक वाहनों को यात्रियों को बैठाकर यात्रा कराना कानूनी अपराध भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...