प्रयागराज, जून 23 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में सोमवार को फ्रेट कस्टमर मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य माल लदान (फ्रेट लोडिंग) में वृद्धि के लिए रेलवे और व्यापारिक प्रतिनिधियों के बीच सीधा संवाद स्थापित करना तथा उनके सुझावों एवं समस्याओं पर चर्चा कर समाधान सुनिश्चित करना रहा। बैठक की शुरुआत में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) अतुल यादव ने सभी का स्वागत किया और रेलवे के साथ व्यापारिक सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रेलवे की मंशा पारदर्शिता, समयबद्धता और भरोसे पर आधारित सेवा सुनिश्चित करने की है। बैठक में साइडिंग प्रतिनिधियों ने विभिन्न मुद्दों को सामने रखा, जिनमें लोडिंग-अनलोडिंग की व्यवस्था, तकनीकी बाधाएं और प...