अल्मोड़ा, नवम्बर 24 -- अल्मोड़ा। पुलिस की तमाम सख्ती के बाद भी मालरोड में जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। सोमवार को भी केमू स्टेशन से शिखर तिराहे तक दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। करीब 250 मीटर के इस दायरे से निकलना लोगों के लिए चुनौती बना रहा। वहीं, पुलिस के लिए यातायात व्यवस्था को सुचारू रखना चुनौती बना रहा। जगह-जगह होमगार्ड तैनात होने के बाद भी आड़े-तिरछे खड़े वाहन परेशानी बढ़ाते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...