सीतामढ़ी, अक्टूबर 12 -- माल गोदाम क्षेत्र का भी निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां की सुरक्षा, लोडिंग-अनलोडिंग व्यवस्था और रिकॉर्ड मेंटेनेंस की स्थिति देखी। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वाणिज्य से जुड़ी हर प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हो और राजस्व में वृद्धि के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रशासन को यह भी निर्देश दिया गया कि सभी विभागों के बीच समन्वय बनाकर कार्य किया जाए, ताकि यात्री सेवाओं में निरंतर सुधार हो सके। स्टेशन का स्वरूप और सेवा व्यवस्था यात्रियों के अनुभव को प्रभावित करती है, इसलिए इसे उच्च मानक के अनुरूप बनाए रखना आवश्यक है। मौके पर वाणिज्य अधीक्षक अजय कुमार, स्टेशन अधीक्षक, निरीक्षकगण व अन्य अधिकारी-कर्मचारी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...