अल्मोड़ा, जून 24 -- माल गांव में पिता-पुत्र पर गुलदार के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। वन विभाग ने भी गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है। साथ ही गांव में गश्त भी की जा रही है। माल गांव में सोमवार को पिता-पुत्र पर गुलदार ने हमला कर दिया था। गुलदार के हमले से दोनों घायल हो गए थे। गुलदार के हमले से अब क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीण अंधेरा होने पर घर से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। वहीं, वन विभाग भी अब सतर्क हो गया है। ग्रामीणों की मांग पर सोमवार शाम विभाग की ओर से गांव में पिंजरा लगा दिया गया है। साथ ही मंगलवार को वन कर्मियों की ओर से क्षेत्र में गश्त भी की गई। साथ ही ग्रामीणों को जागरूक भी किया और ऐहतियात बरतने की भी सलाह ...