लखनऊ, मई 29 -- - चालकों ने जाम से बचने के लिए तंग गलियों में मोड़ दिए वाहन लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। वीआईपी मूवमेंट और बिजलीकर्मियों के प्रदर्शन के कारण गुरुवार को हजरतगंज व आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की रफ्तार थम गई। भीषण गर्मी के बीच लगभग एक घंटे तक कैंट से लालबत्ती चौराहे, आशोक मार्ग से लेकर हुसैनगंज तक ट्रैफिक की रफ्तार सुस्त रहने से लोग काफी परेशान हुए। नरही, मुरलीनगर की तंग गलियों में चालकों ने वाहन मोड़ दिए, इससे गलियों में भी जाम जैसे हालात बन गए। वीआईपी मूवमेंट के कारण गुरुवार को बंदरियाबाग चौराहा, हजरतगंज, गोल्फ क्लब चौराहा, पार्क रोड, लालबहादुर शास्त्री तिराहा सहित आसपास के इलाकों में वाहन चालकों को काफी दिक्कत हुई। पीक आवर्स में आफिस जाने वाले लोग फंसे रहे। वहीं दोपहर में आशोक मार्ग पर शक्ति भवन के बाहर बिजलीकर्मियों के प्रदर...