गिरडीह, जनवरी 12 -- गावां, प्रतिनिधि। नगवां और माल्डा ग्राम स्वच्छता समिति की ओर से रविवार को माल्डा बाजार में सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नीम चौक से बैंक मोड़ तक झाड़ू से बाजार में फैले कचड़े को हटाया गया। वहीं सड़क पर पानी बहानेवाले लोगों को कड़ी चेतावनी दी गई। मौके पर नगवां मुखिया मो मिराजुद्दीन ने कहा कि आज समिति की ओर से सफाई अभियान चलाने के साथ दुकानदारों को जहां-तहां कचड़ा नहीं फेंकने का निर्देश दिया गया है। सभी को बाजार को स्वच्छ और सुंदर बनाने के इस अभियान में सहयोग की अपील की गई है। कहा कि पानी बहाने वाले लोगों को भी कड़ी चेतावनी दी गई है। पकड़े जाने पर सीधे समिति नोटिस देने के बाद कार्रवाई करेगी। मौके पर नंदू सिन्हा, दिनेश पांडेय अजीत तिवारी, पिंटू कुमार समेत समिति के कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...