मथुरा, जून 8 -- मथुरा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) जिला कमेटी मथुरा की बैठक पूर्व जिला मंत्री गिरधारी लाल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में कचहरी परिसर स्थित चैम्बर नंबर 10 पुरानी बिल्डिंग में सम्पन्न हुई। इसमें डबल इंजन की सरकार की जन विरोधी नीतियों, खासकर बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, बिगड़ती क़ानून व्यवस्था और नफरत की राजनीति की कड़ी आलोचना की गयी। इस मौके पर पार्टी की राज्य स्थायी समिति सदस्य का. नशीर शाह एडवोकेट ने कहा कि झारखण्ड में एम सी सी के बाद महाराष्ट्र की लाल निशान पार्टी के भाकपा (माले) में विलय होने से देश में बढ़ रही फांसीवादी ताकतों को रोकने में सफलता मिलेगी। पार्टी ने बाजना में भी इस संबन्ध में बैठक आयोजित की। बैठक में गांव, कस्बों और शहरों में जन संपर्क कर पार्टी की रीति नीति को संगठन और जन संगठनों की मजबूती पर बल दिया गया। बैठक म...