कोडरमा, फरवरी 19 -- जयनगर । कटिया गांव में मंगलवार को भाकपा माले कटिया ब्रांच कमेटी की बैठक जिला कमेटी सदस्य शंभू नाथ वर्मा की अध्यक्षता में हुई । बैठक में पार्टी सदस्यों का नवीनीकरण व नए सदस्यों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में स्थानीय समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई, जहां मंईयां सम्मान योजना से वंचित महिलाओं का नाम अविलंब जोड़ने, वृद्धा पेंशन योजना से वंचित लोगों का नाम जोड़ने,आवास योजना में लाभुकों के द्वारा काम करने के बाद भी पैसा का भुगतान नहीं होने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। कहा गया कि एक सप्ताह के अंदर मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में छोटू भुइयां, शारदा देवी, फुलवा देवी, तमन्ना खातून, अलाउद्दीन अंसारी, नासिरुद्दीन, सबजन खातून, रूनवा देवी, गजरी देवी, रामदासिया देवी, शिव शंकर द...