बेगुसराय, नवम्बर 25 -- बेगूसराय। माले नेता सह खेग्रामस जिला कमिटी सदस्य रामबदन सदा का सोमवार को उनके निवास स्थान सदर प्रखंड के कुसमौत में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शुभचिंतकों, ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ उनके घर पर उमड़ पड़ी। जिलास्तर के नेताओं ने इसे संगठन के लिए अपूरणीय क्षति बताया। खेग्रामस के जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा, भाकपा (माले) नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव कुसमौत पहुंचे। उन्होंने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया और पार्टी के लाल झंडे से ढंककर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि रामबदन सदा मजदूर-किसान आंदोलन की मजबूत आवाज थे और उनके निधन से संगठन को बड़ी क्षति हुई है। श्रद्धांजलि देने वालों में मांटो पासवान, उपेन्द्र साह, उमेश साह, किसुनदेव मोची, मुकेश सदा,...