समस्तीपुर, दिसम्बर 29 -- उजियारपुर। उजियारपुर प्रखंड कार्यालय पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन अनशन तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। इस बीच अनशन पर बैठे एक अनशनकारी पप्पू यादव का शनिवार की शाम तबियत बिगड़ गया। इसके बाद डॉक्टरों ने उनका स्वास्थ्य जांच कर ठंड से बचने की सलाह दी। इधर तीसरे दिन भी अनशनकारी से वार्ता करने के लिये किसी भी अधिकारी के नहीं पहुंचने से माले कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया है। सोमवार को प्रतिरोध मार्च के साथ गोदाम मैनेजर का पुतला जलाने का निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...