जहानाबाद, फरवरी 21 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय हैं जो आए दिन गली मोहल्ले एवं सरकारी कार्यालय के समीप से बाइक को गायब कर रहे हैं। शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के शहीद भगत सिंह नगर माले ऑफिस के समीप से एक बाइक चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में शहीद भगत सिंह नगर के रहने वाले महेंद्र कुमार ने स्थानीय थाने में बाइक चोरी की प्राथमिक की दर्ज कराई है। सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि गुरुवार की रात वह अपने घर के समीप बाइक खड़ी कर रूम में चले गए। काफी देर बाद जब बाहर आया तो देखा कि बाइक गायब है। आसपास के लोगों से पूछताछ की तो बाइक का कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया। पुलिस मिले शिकायत के आधार पर प्राथमिक की दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...