औरंगाबाद, सितम्बर 28 -- माली थाना क्षेत्र के सिमरी धमनी गांव में शुक्रवार की रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मोठ थाना क्षेत्र के चलेरा गांव निवासी 33 वर्षीय पुष्पेंद्र सिंह के रूप में हुई है। वह गांव में किराए पर रहकर गोलगप्पे बेचने का काम करता था। माली थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मकान का दरवाजा तोड़कर शव को उतारा। पुष्पेंद्र बांस में रस्सी के सहारे लटका हुआ था। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी दो दिन पहले ही मायके गई थी। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि परिजनों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्त...