हापुड़, जुलाई 17 -- हापुड़ संवाददाता। साइबर ठगों ने कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी को मालिक बनकर झांसे में ले लिया। आरोपियों ने पीड़ित से 18 लाख रुपये अपने बैंक खाते में डलवा लिए। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। धौलाना थाना के रिलाइंस रोड स्थित भोवापुर निवासी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि वह एमएमएक्स फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी करता है। 30 जून को उसके पास एक अज्ञात नंबर से वाट्सएप पर मैसेज आया था। वाट्सएप की प्रोफाइल पर उसके कंपनी के मालिक की फोटो लगी थी। इस पर पीड़ित ने मोबाइल नंबर पर मालिक के नाम से मोबाइल नंबर सेव कर लिया। एक जुलाई को दोबारा इसी नंबर से उसके पास वाट्सएप पर मैसेज अाया। मैसेज में उसके आफिस में होने की बात पूछी गई। जिसके बाद पीड़ित ने मैसेज के जरिए 12...