हापुड़, मई 19 -- अमरोहा के गांव फतेहपुर खादर के 16 परिवार परिवार का पालन पोषण करने के लिए एक भट्ठे पर मजदूर कर रहे हैं। परंतु भट्ठा स्वामी द्वारा आठ लाख रुपये न देने का आरोप लगाते हुए परिवारों ने डीएम से न्या दिलाने की गुहार की है। फतेहपुर खादर, तहसील- हसनपुर, अमरोहा जिला निवासी वीर सिंह, बंटी, देवराज, रोहित, बिजेंद्र, राजकुमार, महिपाल, अंकुश, प्रदीप, सुमित, सोनू, अंकित, सौरन ठेकेदार, भूरा आदि ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में पहुंचकर डीएम को शिकायती पत्र दिया। जिसमें आरोप लगाया है कि करीब 16 परिवार 2024 में भट्ठे पर काम करने आ गए थे। जिला हापुड़ के गांव सिखैडा में स्थिति भट्ठे पर मजदूरी करते हैं। हमारे 8 लाख रुपये भट्ठा स्वामी पर हो गए है। परंतु भट्ठा स्वामी हमको हमारी मजदूरी तक नहीं दे रहा है। पीड़ित परिवारों ने पैसे दिलाए जाने की मांग की है।...