समस्तीपुर, जून 1 -- कल्याणपुर। जटमलपुर घाट से मालिकोली गांव जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। बरसात और बाढ़ के दौरान सड़क पर पानी का जल जमाव हो जाता है जिसके करण राजपा, मालिकोली, घोघराहा, नामापुर आदि आधे दर्जन गांव के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। गांव के पूर्व मुखिया रंजन चौधरी, आलोक कुमार चौधरी, विनोद पासवान, शिवकुमार एवं दीपक ठाकुर आदि ने बताया कि करीब दो दशक यह स्थिति बनी हुई है। जटमलपुर घाट से मलिकोली मुख्य सड़क के जटमल पुर घाट से धन चौधरी के राम जानकी मंदिर तक सड़क जगह-जगह से टूटकर गड्ढे के रूप में तब्दील हो गई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये है। सड़क जर्जर हो जाने के कारण लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी होती है। स्थानीय लोगों ने सड़क मरम्मत करने को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि तक गुहार लगाई है। वही बी...