पीलीभीत, अगस्त 21 -- कलीनगर। नेपाल से आए हाथी ने माला रेंज के आसपास ही डेरा डाल दिया है। साथ ही सामाजिक वानिकी और पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने जंगल और बाहरी क्षेत्र में हाथी की निगरानी के लिए सतर्कता बरतने को कहा है। बता दें कि जंगल में माला रेंज के पास ही कर्नाटक से लाए गए अब पीलीभीत टाइगर रिजर्व के हाथियों को रखा गया है। ऐसे में अति संवेदनशीलता बरतने को कहा गया है। बीते दिनों सिरसा सरदाह और गोयल कॉलोनी के आसपास नेपाल के हाथी ने धान और गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...