पटना, सितम्बर 21 -- मालसलामी थाना के समराही घाट पर 650 लीटर देसी जब्त की गई। मद्य एवं उत्पाद निषेध विभाग की टीम की ओर से छापेमारी कर शराब और बाइक जब्त की। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद निरीक्षक सुनील साव के नेतृत्व में सहायक सब इंस्पेक्टर सुभाष कुमार और सुबोध कुमार की टीम ने समराही घाट पर छापेमारी की। सुबह सात बजे छापेमारी के दौरान पाया कि बोरा में रखकर शराब की ढुलाई बाइक से की जा रही थी। टीम को देखकर चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया। टीम की ओर से बाइक और शराब जब्त कर ली गई। जब्त शराब लगभग एक लाख रुपये मूल्य की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...