बदायूं, दिसम्बर 18 -- बदायूं, संवाददाता। भगवान परशुराम जयंती समारोह समिति एवं ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को ब्राह्मण धर्मशाला में की गयी। समिति अध्यक्ष कौशलानंद पाण्डेय ने कहा कि 25 दिसंबर को महामना मदन मोहन मालवीय जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा। समिति महामंत्री अजय मिश्रा एवं ब्राह्मण सभा जिलाध्यक्ष अश्वनी भारद्वाज ने पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा। मांडलिक मंत्री आयुष भारद्वाज ने कहा कि ब्राह्मण समाज के हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, एवं परास्नातक परीक्षा एवं तकनीकी परीक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जायेगा। अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र की छाया प्रति 21 दिसंबर तक ब्राह्मण धर्मशाला के प्रबंधक पंडित गिरीश शर्मा, लावेला रेस्टोरेंट, रामविलास विद्या मंदिर गोपी चौक, बजरंग नगर ...