रुडकी, अगस्त 14 -- शहर के प्रमुख मालवीय चौक पर जिम्मेदार विभाग की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ रही है। चौक के पास बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। ऐसे में आए दिन यहां लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। दूसरी समस्या ये है कि मालवीय चौक से एक मार्ग रेलवे रोड की ओर आता है तो दूसरा रोडवेज बस अड्डे और तीसरा देहरादून मार्ग है। ऐसे में उक्त चौक पर वाहनों की हमेशा भीड़ रहती है। भीड़ के कारण भी अक्सर वाहन चालकों को गड्ढे का अंदाजा नहीं हो पाता। इस कारण आए दिन लोग यहां हादसों का शिकार होकर घायल हो रहे हैं। चूंकि, अब बरसात का मौसम है तो दिनभर इन गड्ढों में पानी भरा रहता है, इस वजह से भी अधिकांश लोगों को इन गड्ढों का अंदाजा नहीं हो पाता और वह अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इस मार्ग से राहगीरों का आना-जाना लगा रहता है, क्योंकि अधि...