सीवान, दिसम्बर 24 -- सीवान, एक संवाददाता शहर के मालवीय चौक पर महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती 25 दिसंबर को मनाई जायेगी। महामना की जयंती को लेकर के समिति द्वारा मालवीय चौक स्थित महामना की प्रतिमा स्थल व मालवीय पार्क की सफाई व रंग रोगन का कार्य पिछले एक सप्ताह से जोर शोर से किया जा रहा है। समिति के सदस्य गण कड़ाके की ठंड में भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मालवीय जयंती को आयोजन समिति की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। आयोजन समिति की एक बैठक अध्यक्ष सुभाषकर पांडेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 25 दिसंबर को पूर्वाहन 9 बजे से महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण व संगोष्ठी का क...