पटना, दिसम्बर 25 -- प्रज्ञ सनातन समाज और सामाजिक सद्चेतना जागरण मिशन ने राजा बाजार स्थित बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ सभागार में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय तथा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई। प्रज्ञ सनातन समाज के अध्यक्ष राधा बिहारी ओझा ने समाज से महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों को जीवंत बनाने की अपील की। अध्यक्षता विद्यापीठ के व्यवस्थापक जगत नारायण शर्मा ने की। संगठन के उपाध्यक्ष शिव कुमार तिवारी ने अपने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दिनों को याद किया और बताया कि इस विश्वविद्यालय में महामना की आत्मा बसती है। मौके पर विश्वक्सेन मिश्र, श्रीकांत चौबे, अमरेन्द्र त्रिपाठी, श्रीकांत चौबे, राजेन्द्र तिवारी, श्रीधर पांडेय, सिया राम पांडेय, ओम प्रकाश पाण्डेय, कुमार अजित सिंह, प्रज्ञ सनातन सम...