रुडकी, दिसम्बर 25 -- रुड़की, संवाददाता। भारतीय ब्राह्मण समाज रुकी ओर से गुरुवार को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर मालवीय चौक पर हवन यज्ञ किया गया। इसके साथ ही मालवीय की प्रतिमा तथा अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण किया। कहा कि हमें मालवीय और अटल के दिव्य आचरण से प्रेरणा लेनी चाहिए। समाज के संरक्षक डॉ अनिल शर्मा ने कहा कि मालवीय ने शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत कार्य कर तत्कालीन कठिन परिस्थितियों में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की। इस महान कार्य के लिए उन्होंने कड़ा परिश्रम और संघर्ष किया। कहा कि दो बार सर्वश्रेष्ठ सांसद के रूप में सम्मानित होने वाले अटल का व्यक्तित्व और कृतित्व अदभुत था। उनकी वाणी में सरस्वती का वास था। उनकी व्यवहार कुशलता और मृदुभाषिता के कारण उनके राजनीतिक विरोधी भी उनका बहुत सम्मान करते थे। ...