बदायूं, जनवरी 13 -- बदायूं। हड़ताल के 29वे दिन भी सोमवार को शहर के मालवीय आवास पर उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर जारी हड़ताल में शामिल आशा कर्मी डटी रही। धरने पर बैठी आशा कर्मियों में सरकार के विरुद्ध तीखा आक्रोश व्याप्त है। सरकार की अनदेखी और चुप्पी पर तीखा हमला करते हुए जिलाध्यक्ष जौली वैश्य ने कहा कि सरकार ने आशा बहनों की दो तिहाई जिंदगी तो पहले ही छीन ली अब अगर बाकी का भी बलिदान चाहती है तो आशा कर्मी देने के लिए तैयार हैं। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल को ज्ञापन सौंपा है। सचिव मनीषा सहित सभी ने आंदोलन को बिना थके, बिना निराशा आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इसे मौके पर नवरत्न, सुशीला, वीणा चंदेल, कंचन, योगेश कुमारी, राधा, ममता, पूनम, सीमा, सपना, किरण मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...