वाराणसी, फरवरी 21 -- रामनगर (वाराणसी), संवाददाता। टेंगरा मोड़ (रामनगर) के पास गुरुवार भोर में श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जा रहा मालवाहक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें सवार एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार बीएचयू ट्रामा सेंटर में कराया गया। औरंगाबाद (बिहार) के माली थाना क्षेत्र के रघुबीधा गांव निवासी स्व. विश्वेश्वर चौहान की 60 वर्षीय पत्नी तेतरी देवी गांव के अन्य लोगों के साथ प्रयागराज महाकुम्भ स्नान के लिए निकली थीं। मालवाहक के ढाले में बांस-बल्ली लगाकर इसे डबल डेकर बना दिया गया था। नीचे और ऊपर दोनों हिस्से में लोग सो रहे थे। टेंगरा मोड़ के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। मालवाहक में सवार सभी घायल हो गए। एंबुलेंस से उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया। जहां तेतरी देवी को मृत घोषित कर दिया ...