सिमडेगा, मई 31 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के जामपानी पुल के समीप एक मालवाहक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना शनिवार के शाम की है। घटना के बाद एनएच 143 जाम हो गया था। घटना में वाहन के चालक योगेंद्र सिंह और सह चालक मो शदाब को हल्की चोट आई है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रमेश कुमार झा घटनास्थल पहुंचे और वाहन के चालक और सह चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। बताया गया कि मालवाहक ट्रेलर बिहार से ओडिसा अंगुल की ओर जा रहा था। इसी क्रम में जामपानी पुल के समीप तीखा मोड़ में वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के बाद एनएच के जाम होने से सड़क के दोनों ओर वाहनो की लंबी कतार लग गई थी। इधर पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाने का प्रयास कर रही है। समाचार लिखे जाने तक एनएच जाम था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...