समस्तीपुर, अगस्त 24 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के साखमोहन के पंच शहीदी द्वार के समीप रविवार को एक दूध ढ़ोने वाले मालवाहक और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों व परिजनो की मदद से एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर अवस्था में उसका उपचार जारी है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि जख्मी युवक इलाजरत है। पुलिस ने मालवाहक और बाइक को थाना परिसर लाई है। आवेदन प्राप्त होने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। वही दूसरी ओर सीएचसी विभूतिपुर में आन ड्यूटी चिकित्सक तुषांत ने बताया कि दो सड़क दुर्घटना में जख्मी रोसड़ा निवासी बौएलाल पासवान के पुत्र कन्हैया कुमार पासवान और साखमोहन निवासी शिव कुमार सिंह के पुत्र विकास कुमार का भी उपचार अस्पताल में हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...