नैनीताल, जुलाई 4 -- नैनीताल। मालरोड पर शुक्रवार देर शाम दो युवकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार जय प्रकाश निवासी मल्लीताल और शैलेश भारद्वाज के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों के बीच धक्का-मुक्की व मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में शैलेश भारद्वाज घायल हो गया। उसके साथियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। उपचार के बाद उसने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर मारपीट करने पर दोनों युवकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...