रामनगर, सितम्बर 30 -- रामनगर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालधनचौड़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मंगलवार को शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी और ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने संयुक्त रूप से किया। रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर पंकज पांडे, लैब टेक्नीशियन जगत सिंह, राजीव बुडलाकोटी, निर्मल कुमार की देखरेख में 22 यूनिट रक्तदान किया गया। महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. डॉ. जीसी पंत ने बताया कि रक्तदान के प्रति छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व क्षेत्रीय जनता को जागरुक और उत्साहित करना इस शिविर का उद्देश्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...