रामनगर, नवम्बर 10 -- रामनगर। पटरानी मालधन में एक महिला ने पारिवारिक कलह के चलते सोमवार को घर में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया, आज मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पटरानी मालधन निवासी 24 वर्षीय प्रीती देवी पत्नी अक्षय कुमार ने घर में पंखे पर फंदा लगाकर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि घटना के समय परिजन घर पर मौजूद नहीं थे। दोपहर बाद पहुंचे परिजनों ने उसे लटका देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल उसे नीचे उतारकर सरकारी अस्पताल रामनगर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि पूछताछ में परिजनों ने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते महिला ने फांसी लगाई। फिलहाल शव मोर्चरी में रखवा दिया है, मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतका के दो बच्चे ह...