रामनगर, नवम्बर 12 -- रामनगर, संवाददाता। बीते दिनों मालधन क्षेत्र में महिला की मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। सुनीता देवी निवासी हरकिशनपुर थाना रेहड़ जिला बिजनौर हाल निवासी जसपुर जिला ऊधमसिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पोती प्रीति देवी की शादी तीन साल पहले अक्षय कुमार पुत्र भुवन चन्द निवासी पटरानी मालधन से कराई थी। उसकी पोती के दो बच्चे हैं। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही अक्षय मेरी पोती प्रीति के साथ अभद्र व्यवहार करता था और उसके ऊपर लांछन लगाता था। अक्षय प्रीति के साथ आए दिन मारपीट करता रहता था। 11 नवंबर को पता चला कि प्रीति की मौत हो गयी है। अक्षय ने प्रीति की मौत की सूचना दी। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जाएगी। ...