हल्द्वानी, अक्टूबर 6 -- रामनगर। मालधन में गाय की पूंछ काटने के मामले में डॉग स्क्वाड की टीम ने मालधन पहुंच कर मामले की जांच की। सोमवार को एसएसआई मो. यूनुस ने बताया कि बीते रविवार को मालधन क्षेत्र में एक गाय पूंछ कटी देखी गई थी। मामले में तहरीर के आधार पर दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। बताया कि डॉग स्क्वाड की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की। बताया कि मालधन पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...