समस्तीपुर, अक्टूबर 8 -- उजियारपुर। प्रखंड के मालती पंचायत भवन स्थित खुदीराम बोस पुस्तकालय का संचालन समिति का नये सिरे से गठन किया गया। इसको लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने दुर्गा मंदिर परिसर में बैठक की। इसकी अध्यक्षता करते हुए पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि गांव में पुस्तकालय में सभी साधनों के रहते हुए भी गांव के छात्र, युवा एवं शिक्षा प्रेमी लाभ से वंचित हैं। उन्होंने इसके लिए गांव के सजग, शिक्षित बुद्धिजीवियों की समिति के गठन की आवश्यकता जताते हुए नया संचालन समिति बनाने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद सर्वसम्मति से प्रो. राम सज्जन सिन्हा को अध्यक्ष चुन लिया गया। इसके साथ ही 15 सदस्यीय कमेटी में अरुण कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, राजेंद्र प्रसाद को सचिव, अविनाश कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष चुन लिया गया। जबकि अवकाश प्राप्त शिक्षक शिवनाथ सिंह,...