समस्तीपुर, अगस्त 7 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के मालती चौक स्थित दलसिंहसराय बिशनपुर पथ के बाबा खलीफा स्थान के समीप पुल के निकट बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक बिस्कुट लदी पिकअप पलटी मार दिया। हालांकि पिकअप पलटने के बाद चालक कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया। इस दौरान चालक हल्की चोटिल हो गया। वहीं हफ़सा स्थल पर नंदकिशोर महतो की चाय दुकान पर बैठे ग्राहक बाल-बाल बचते हुए भागने में कामयाब रहे। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ स्थल पर जुट गई। बताया गया है कि बेगुसराय जिला के बरौनी थाना के बरियारपुर निवासी बाल्मिकी राय का पुत्र पिकअप चालक अमरजीत कुमार बरौनी से बिस्कुट लेकर दरभंगा जिला के कमतौल बाजार जा रहे थे। इसी बीच मालती चौक के समीप उक्त स्थान के मोड़ पर गाड़ी पहुंची कि पहिया का धुरी टूट गया। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप पलटने...