पीलीभीत, मार्च 13 -- पीलीभीत। नगर पालिका प्रशासन के प्रस्तावित और निर्माणाधीन कार्यों की जांच के लिए जिला प्रशासन ने जांच समिति का गठन कर दिया है। जांच में सभी सात बिंदुओं पर पारदर्शिता से रिपोर्ट मांगी गई है। चार सदस्यीय जांच समिति से सप्ताह भर में साक्ष्यों के साथ जांच रिपोर्ट डीएम ने मांग ली है। पिछले दिनों सात मार्च को गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के नगर पालिका परिषद में नामित प्रतिनिधि राकेश सिंह ने डीएम से शिकायत कर नगर पालिका परिषद के द्वारा प्रस्तावित किए गए 2.53 करोड़ के कार्यों के सर्वे पर सवाल उठा दिए हैं। यही नहीं रेडीमेशन फाइटोरेमिडेशन का बिना सर्वे प्रस्ताव होने का आरोप लगाते हुए नगर पालिका द्वारा एक वर्ष में विद्युत पोल और लाइट के प्रस्तावों व कराए गए कार्यों की जांच की मांग यह कहते हुए की है कि शहर में चारों ओर अंधेर...