हरदोई, अगस्त 4 -- हरदोई। खदरा रेलवे फाटक के पास मालगोदाम पर ट्रक चालकों की मनमानी ने स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। आड़े-तिरछे खड़े ट्रकों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विपिन राजवंशी, अनिल वर्मा और मुकेश गुप्ता द्वारा की गई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए स्टेशन अधीक्षक नरसीलाल मीणा और आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरपीएफ बल के साथ ट्रकों को लाइन से साइड में लगवाया और ट्रक चालकों को सख्त चेतावनी दी कि यदि भविष्य में पुन: इस तरह की लापरवाही पाई गई, तो कड़ी कार्रवाई व जुर्माना किया जाएगा। रेल अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा कि केवल बुलावे पर ही ट्रक चालक माल लोडिंग के लिए आएं। ट्रकों के अव्यवस्थित खड़े होने से खाद रैक की ल...