उन्नाव, जनवरी 24 -- मगरवारा। सदर कोतवाली अंतर्गत उन्नाव मगरवारा रेलवे स्टेशन के बीच करोवन गांव के पास शनिवार शाम मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मालगाड़ी उन्नाव स्टेशन से कानपुर की ओर जा रही थी। आरपीएफ एएसआई लाल चंद्र ने बताया कि युवक निर्वस्त्र हालत में मिला था। उसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। वह करीब 20 वर्षीय बताया जा रहा है। घटनास्थल के आसपास नीले कलर की पैंट व मैरून स्वेटर और बनियान मिली है। सदर इंस्पेक्टर चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि शव के पहचान के प्रयास किया जा रहा है। शव मच्र्युरी में रखवा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...