जौनपुर, अप्रैल 3 -- चंदवक, जौनपुर। थाना क्षेत्र के दुधौड़ा रेलवे स्टेशन के पास कोपा बिंद बस्ती निवासी बाबूलाल की 22 वर्षीय पुत्री शम्पिी सुबह 4.30 बजे लाइन पार करते समय औड़िहार से जौनपुर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुचे चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र दत्त ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। कयास लगाया जा रहा है कि अंधेरा होने के कारण वह गाड़ी देख नहीं पायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...